आपके घर में पड़े ई कचरे से हो सकता है नुकसान,करें इसे रिसायकल
प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस का पहला उत्सव 2018 में मनाया गया था।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपशिष्ट (WEEE) फोरम द्वारा किया गया था।
ई-कचरा उन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से बनता है जो पुराने, टूटे हुए या जिनकी उपयोगिता समाप्त हो चुकी है।
इस दिवस को शुरू करने का उद्देश्य ई-कचरे को कम करने और पुनर्चक्रण की आवश्यकता के बारे में सार्वजनिक जागरूकता और समझ बढ़ाना था।
वैश्विक ई-कचरे का एक तिहाई हिस्सा माइक्रोवेव, वैक्यूम, "स्मार्ट" टूथब्रश और अन्य छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स से आता है।
ई-कचरे में 1,000 से अधिक विषाक्त पदार्थ होते हैं जो मिट्टी और भूजल को दूषित कर सकते हैं, तथा वैश्विक ई-कचरे का केवल 20 प्रतिशत ही उचित रूप से पुनर्चक्रित किया जाता है।