International Dog Day 2023: हर साल 26 अगस्त का दिन दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉग डे के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन को पहली बार साल 2004 में मनाया गया था। इसकी शुरुआत पेट लाइफस्टाइल एक्सपर्ट, एनिमल रेस्क्यूर एडवोकेट, डॉग ट्रेनर और लेखक कोलीन पेगे ने की थी।
इस दिन को मनाने का मकसद पशु-मानव बंधन को मज़बूत करना है और पशु संरक्षा के महत्व को गुणवत्तापूर्ण रूप से जागृत करना है।
अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस पर आप नजदीकी आश्रय स्थलों (डॉग शेल्टर) में जाकर उन्हें कुछ खिलाकर या उनके ल
िए जरूरी चीज़ों का दान देकर मना सकते हैं।
इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को इन चार पैरों वाले जानवर को सम्मान देने उनकी देखभाल करने और गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। आइए जानते हैं
See more