INS Vikrant: इन 10 तस्वीरों में जानिये 'INS Vikrant' की ताकत
इस युद्धपोत पर एक समय में मिग-29K फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर जैसे 30 एयरक्राफ्ट का संचालन किया जा सकता है
INS विक्रांत 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है, इसका वजन करीब 45 हजार टन है
इसमें 88 मेगावाट बिजली की चार गैस टर्बाइन लगी हैं, इसमें 14 डेक हैं जो किसी दस मंजिला इमारत की तरह दिखाई देता है
इसमें मॉडर्न किचन है, जहां एक घंटे में करीब 1600 लोगों के लिए भोजन बन सकता है
इस युद्धपोत की अधिक रफ्तार 28 (नॉट) समुद्री मील है
यह युद्धपोत से ज्यादा तैरता हुआ एयरफील्ड है, या तैरता हुआ शहर भी कह सकते हैं
इसमें जितनी बिजली पैदा होती है, जिससे 5000 घरों को रौशन किया जा सकता है
क्रांत का अर्थ विजयी और वीर होता है, स्वदेशी विमानवाहक (आईएसी) की नींव अप्रैल 2005 में औपचारिक स्टील कटिंग द्वारा रखी गई थी
विक्रांत के सेवा में आने से भारत अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस जैसे उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास स्वदेशी रूप से डिजाइन करने और एक विमान वाहक बनाने की कैपेसिटी है
विमान वाहक बनाने के लिए खास तरह के स्टील की जरूरत होती है, जिसे वॉरशिप ग्रेड स्टील कहते हैं