विशाखापट्टनम वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
कप्तान रोहित, गिल, कोहली समेत सभी स्टार बैटर सस्ते में आउट हो गए.
सूर्यकुमार ने फिर निराश किया, वह लगातार दूसरी बार पहली बॉल पर स्टार्क का शिकार बने.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की, स्टार्क ने अकेले 5 विकेट झटके.
भारत इस घातक गेंदबाजी के आगे पस्त नजर और 26 ओवरों में महज 117 रन बना सका.
दूसरी पारी में मैच को बचाने की जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों पर थी.
भारतीय गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स के सामने फेल नजर आएं.
भारत का कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाया.
ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाजों के दम पर ही मैच 10 विकेट से अपने नाम किया.