(image credit : mumbaiindians instagram)
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला कल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया।
(image credit : mumbaiindians instagram)
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए।
(image credit : mumbaiindians instagram)
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की।
(image credit : chennaiipl instagram)
रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों ने सीएसके को जीत दिलाई।
(image credit : chennaiipl instagram)
मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी।
(image credit : mumbaiindians instagram)
मुंबई को हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में 2012 के बाद से पहले मैच में 13वीं हार का सामना करना पड़ा।
(image credit : mumbaiindians instagram)
चेन्नई सुपर किंग्स ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला विकेट जल्दी खो दिया था।
(image credit : chennaiipl instagram)
रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 37 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी हुई।
(image credit : chennaiipl instagram)
रवींद्र जडेजा और रचिन रवींद्र की साझेदारी ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, लेकिन जडेजा रनआउट हो गए।
(image credit : chennaiipl instagram)
मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर और विल जैक्स को एक-एक सफलता मिली।
(image credit : mumbaiindians instagram)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT