Red Section Separator

साउथ अफ्रीका में भारत के राष्ट्रगान का अपमान...इंडियन फैंस का फूटा गुस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, अब इस मुकाबले से जुड़ा एक बड़ा विवाद सामने आया है 

भारतीय फैंस ने मुकाबले की शुरुआत में साउथ अफ्रीका पर भारत के राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है 

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, टॉस के बाद दोनों टीमें अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरीं

लेकिन जब भारत का राष्ट्रगान बजा तो एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, भारत के राष्ट्रगान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण राष्ट्रगान को बीच में दो बार रोकना पड़ा

ये देखकर भारतीय फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी चौंक गए, हालांकि इस सब के बीच भारत के राष्ट्रगान को पूरा किया गया और फिर मुकाबले की शुरुआत हुई

इस घटना के बाद इंडियन क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के खराब मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की

कुछ फैंस ने इसको तकनीकी खराबी बताया तो कुछ फैंस का कहना है कि ये भारत के राष्ट्रगान का अपमान है

इस घटना के बाद मुकाबला अपने तय समय पर शुरू हुआ और टीम इंडिया की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली

संजू सैमसन इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 50 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए, मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की