भारत ने श्रीलंका को एशिया कप के सुपर चार चरण मुकाबले में 41 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में भी कुलदीप के फिरकी का जादू नजर आया।

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था।

इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए। कप्तान रोहित ने इस मैच के सबसे बड़े स्कोरर रहे।

कप्तान रोहित ने 48 गेंदों पर 53 रन बनाये। वही शुभमन ने 19 तो केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया।

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रदर्शन से फैशन को निराश किया। महज 3 रन के स्कोर पर वह पैविलियन लौट गए।

श्रीलंका के युवा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वेल्लालेग ने 5 जबकि असालंका ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके।

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गये।  

श्रीलंका की तरफ से वेल्लालेग ने संघर्षपूर्ण 42 रनों की पारी खेली जबकि धनंजय दी सिल्वा ने 41 रन बनाये।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके। वही जडेजा और बुमराह के खाते में भी 2-2 विकेट आएं