NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी और यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

लॉरेश बिश्नोई को लेकर पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल के बीच अनबन की खबर सामने आई थी. सूत्रों के मुताबिक- लॉरेस बिश्नोई को एक्सटॉर्शन के मामले में दिल्ली लाया जाना है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और संपत नेहरा की 4 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी।

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फिरौती मांगने का एक ऑडियो सामने आया है. जेल के अंदर से लॉरेंस बिश्नोई ने एक बड़े बिजनसमैन और बुकी से लाखों की फिरौती मांगी थी।

लॉरेंस के खिलाफ 24 मई 2023 को आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया था. बीते कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद था।

लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है लेकिन वह जेल से ही अपना नेटवर्क चलाता है और उसके कई सहयोगी उसके इशारे पर विभिन्न हत्याकांड को अंजाम देते हैं।

लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग पर दिल्ली पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. लॉरेंस गैंग के 3 शार्प शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने  गिरफ्तार किया है।

 जानकारी के अनुसार बठिंडा जेल में तबीयत बिगड़ने पर सोमवार रात बिश्नोई को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था।