ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया है
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने जल्दी घुटने टेक दिए
पहली पारी में भारतीय टीम महज़ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है
पहली पारी में टीम इडिंया के 7 बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे
भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन पहली पारी में नितीश रेड्डी ने बनाए, उन्होंने 59 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, इस दौरान नितीश ने 6 चौंके और 1 छक्का भी लगाया
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पहली पारी में फ्लॉप रहे, उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए कोहली को हेजलवुड ने आउट किया
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ओपन करने आये, अपनी पारी में वह 74 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए, उनका विकेट विवादास्पद रहा
वहीं ऋषभ पंत 78 गेंदों में 37 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जोश हेजलवुड ने लिए, वहीं स्टार्क, कमिंस, और मिचेल मार्श को 2-2 सफलताएं मिली