Red Section Separator

भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया...टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

 चैंपियसं ट्रॉफी 2025 का अगले साल पाकिस्तान में आयोजन होना है जिसमें शिरकत करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक सरजमीं पर पैर रखने से इनकार कर दिया है

  भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद बीसीसीआई की ओर से ये बड़ा फैसला लिया गया है, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर तलवार लटकी हुई है

 इस बीच पाकिस्तान के लिए एक और झटका देने वाली खबर सामने आई रही है, दरअसल, टीम इंडिया के बाद भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है

 इस टीम को पाकिस्तान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना था लेकिन भारत सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी, राष्ट्रीय महासंघ ने 19 नवंबर को यह जानकारी दी

 पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी

  भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी

 उनकी टीम को कल वाघा सीमा पर जाना था, लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है, इसलिए वह थोड़े निराश हैं

 यादव ने कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी जाती तो  वे चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते