India Will Make Web Browser: गूगल-माइक्रोसॉफ्ट के दबदबे को तोड़ने आ रहा भारत का अपना वेब ब्राउजर!

(Image Credit: Meta AI)

गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज और मोजिला फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर्स का दुनियाभर में दबदबा है।

(Image Credit: Meta AI)

भारत अब अपना खुद का वेब ब्राउजर बनाने की तैयारी कर रहा है।

(Image Credit: Meta AI)

बड़ी आबादी वाले भारत में स्वदेशी ब्राउजर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।

(Image Credit: Meta AI)

सरकार ने देश की आईटी कंपनियों को नया ब्राउजर बनाने के संकेत दिए हैं।

(Image Credit: Meta AI)

हाल ही में तीन कंपनियों को बेस्ट ब्राउजर डेवलपमेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

(Image Credit: Meta AI)

टीम ज़ोहो को सर्वश्रेष्ठ ब्राउजर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है।

(Image Credit: Meta AI)

आगे चलकर ये कंपनियां मिलकर देश के लिए इंडियन ब्राउजर विकसित कर सकती हैं।

(Image Credit: Meta AI)

स्वदेशी ब्राउजर बनने से डेटा सिक्योरिटी मजबूत होगी और डिजिटल आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

(Image Credit: Meta AI)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT