भारत ने आज फिर से शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। देखते है हर एक खिलाड़ी का क्या रहा योगदान।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खूबसूरत बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 29 गेंदों में 4 चौकें और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनायें।
शुभमन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 66 गेंदों में 80 रन बनायें। हालाँकि वह शतक से पहले ही रिटायर्ट हो गए।
कोहली का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा। उन्होंने आज के मैच में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना 50वां शतक जमाया।
अय्यर भी इस मुकाबले में शतकवीर रहे। उन्होंने 70 बॉल पर 105 रन की शतकीय पारी खेलते हुए टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया।
मैच के आखिरी क्षणों में केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 बॉल पर 39 रन की किफायती पारी खेली।
स्काई के लिए यह मैच बुरा रहा। आखिर लम्हे में बैटिंग के लिए उतरे सूर्यकुमार सस्ते में आउट होकर पैवेलियन लौट गए।
कुलदीप ने इस मुकाबले में एक विकेट लेकर टीम के लिए जीत को आसान बनाया। उन्होंने मार्क चैपमैन को जडेजा के हाथों कैच कराया।
जडेजा गेंद से आज कोई कमाल नहीं दिखा पाएं हालांकि उन्होंने तीन शानदार कैच जरूर लिए।
दुनिया के नंबर दो गेंदबाज सिराज के लिए भी यह मुकाबला फीका रहा। उन्होंने 9 ओवरों में 78 रन देकर एक विकेट ही हासिल किया।
बुमराह ने आज के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। 10 ओवरों में 64 रन देकर बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया।
आज के मैच के हीरो रहे मोहम्मद शामी। उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड 7 विकेट अपने नाम किया। शामी ने 9.5 ओवरों में 57 रन दिए।
See more