भारत ने कंगारुओं के सामने घुटने टेके, पहले वनडे में इंडिया की करारी हार  

Image Credit: gettyimages

 हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले वनडे में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है

Image Credit:gettyimages

पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 34.2 ओवर में महज 100 रन पर सिमट गई

Image Credit: gettyimages

भारत के 5 विकेट 89 के स्कोर पर गिर गए, इसके बाद, भारत ने अगले पांच सिर्फ 11 रन जोड़कर गंवा दिए

Image Credit: gettyimages

ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर टारगेट पूरा कर लिया, डेब्यूटेंट जॉर्जिया वोल सर्वाधिक 46 रन बनाए

Image Credit:gettyimages

ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने पंजा खोला, उन्होंने 6.2 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए

Image Credit: gettyimages