Red Section Separator

 पाकिस्तान ने   भारत को हराया

Photo Cresit : X

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप अंडर 19 में भारत को पकिस्तान के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा है 

Photo Cresit : TheRealPCB/X

 पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही ग्रुप मैच में भारत को 44 रनों से मात मिली, टीम इंडिया की लचर बल्लेबाजी इस हार की सबसे बड़ी वजह बनी है

Photo Cresit : ACC/X

 282 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 47.1 ओवर्स में महज 237 रन पर ऑल आउट हो गई

Photo Cresit : PTI

पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में अली रजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, इसके अलावा अब्दुल शुभान और फहाम उल हक 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे

Photo Cresit : ACC

टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ एक ही बल्लेबाज फिफ्टी लगाने में कामयाब हो सका

Photo Source : Google 

 भारत की ओर से निखिल ने इस मैच में 77 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली

Photo Cresit : ESPN cricinfo

एशिया कप अंडर 19 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ग्रुप ए के मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में यूएई की टीम अभी 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान भी 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है

Photo Cresit : gettyimages

 अंक तालिका में तीसरे नंबर पर भारत है जबकि सबसे अंतिम पायदान पर जापान की टीम है

Photo Cresit : gettyimages

टीम इंडिया को अब इस टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला जापान की टीम के खिलाफ 2 दिसंबर को खेलना है

Photo Cresit : gettyimages