बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच का पहला दिन बारिश के कारण नहीं हो पाया। बारिश का कहर इस कदर था कि टॉस भी नहीं हो सका।
मैदान पर पूरे दिन बारिश की वजह से कवर्स मौजूद थे। करीब ढाई बजे मैच के प्रसारण के दौरान खेल रद्द होने का ऐलान कर दिया गया।
न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
कीवी टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्रॉ रहे थे।
न्यूजीलैंड टीम 1965 में भारत आई थे तब भी उन्हें एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला। तब भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया था। 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
फिर 4 साल बाद यानी 1969 में एक बार कीवी टीम ने भारत का दौरा किया। इस बार न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी।