बेंगलुरु में भारत के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन आतिशी बल्लेबाजी की है।
सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए विरोधी टीम को खामोश कर दिया है। पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में सरफराज खान ने धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका।
सरफराज खान ने 110 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के के साथ 195 गेंद पर 150 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं सरफराज खान ने जैसे ही अपने करियर का पहला टेस्ट शतक ठोका तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था।
सरफराज ने इस मैच में जैसे ही शतक पूरा किया तो ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली खड़े होकर तालियां बजाने लगे।
इस दौरान ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का तो खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने भी जमकर तालियां बजाई।
यह क्षण भारतीय टीम के लिए बहुत खास था, क्योंकि उसने पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी कर ली है।
बता दें कि सरफराज ने इस वर्ष 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में अपना टेस्ट में डेब्यू किया था और डेब्यू के 8 महीने बाद अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ दिया।
ताजा जानकारी के अनुसार भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाकर आल आउट हो चुकी है जिसके बाद न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए केवल 107 रनों का लक्ष्य मिला है।