भारत की युवा टीम ने रायपुर में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इण्डिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से पटखनी दे दी है।
रायपुर में मिली जीत के साथ ही भारत ने कंगारुओं के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है।
रायपुर में भारत ने दो मुकाबले खेले है और दोनों में जीत मिली है। वही फैंस इस जीत को पिछले दिनों मिले वर्ल्डकप हार का बदला भी बता रहे है।
भारत ने रायपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने रिंकू सिंह की धुंआधार 46 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 175 रन का लक्ष्य दिया।
कप्तान सूर्यकुमार ने रायपुर के दर्शकों को निराश किया। उन्होंने महज एक रन ही बनाया और फिर ड्वारसिस ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
इस पारी में यशस्वी ने 37, रितुराज ने 32 और जितेश ने 35 रन बनायें। कंगारुओं की तरफ से ड्वारसिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आज शुरुआत से ही कमजोर नजर आई। फिलिप और हार्डी सस्ते में आउट हो गए जबकि ट्रेविस हेड ने 31 रन ही बनायें।
कंगारुओं की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनायें। उन्होंने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 23 बॉल पर 36 रन बनायें।
भारत की ओर से कसी हुई गेंदबाजी हुई। टीम के युवा गेंदबाजों ने किसी भी कंगारू बल्लेबाज को बल्लेबाजी के दौरान हाथ खोलने का मौक़ा नहीं दिया।
भारत की तरफ से स्पिनर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि दीपक चाहर ने 2, आवेश और बिश्नोई ने एक-एक विकेट झटके।
See more