Red Section Separator

IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights

आज यानी 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। 

भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन बल्लेबाज़ी में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं हो पाई। 

आज के दिन की शुरूआत भारत के पक्ष में हुई थी और अंत भी भारत के पक्ष में हुआ है। 

भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रहने के बाद और 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ऑस्ट्रेलिया हावी है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी और भी खराब रही। उन्होंने अपनी पहली पारी में 07 विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस लिहाज से अभी भी 83 रन पीछे है। 

पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। अभी तक कोई भी कंगारू बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है। 

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं और मोहम्मद सिराज ने 2 तथा हर्षित राणा ने 1 विकेट लिए हैं।

बता दें कि भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली।