Red Section Separator

पर्थ टेस्ट में  ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार शतक

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है

इस मैच में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए 

 लेकिन पंत ने अपनी दमदार विकेटकीपिंग से एक अनोखा शतक लगा दिया है, इसी के साथ पंत ने ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में ऋषभ पंत ने एलेक्स कैरी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के कैच पकड़े

इसी के साथ पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अपने 100 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं

पंत से पहले कोई भी भारतीय विकेटकीपर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 100 डिसमिसल पूरे नहीं कर पाया था, अब पंत ने ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऋषभ पंत 100 डिसमिसल पूरे करने वाले कुल तीसरे  विकेटकीपर बने हैं

पंत ने अभी तक WTC में 87 कैच और 13 स्टंपिंग की हैं, उनसे पहले एलेक्स कैरी (137 डिसमिसल) और जोशुआ डा सिल्वा (108 डिसमिसल) ऐसा कर चुके हैं

 ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2730 रन बनाए है