प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, कि 'मन की बात' का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है।

वीरेंद्र सिंह जिसे ग्रीन कमांडो के नाम से जाना जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवाओं ने पानी बचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है।

कहीं शादी ब्याह जैसा कोई आयोजन होता है तो युवाओं का यह ग्रुप वहां जाकर पानी का दुरुपयोग कैसे रोका जा सकता है।

पीएम मोदी के द्वारा जल संरक्षण को लेकर इनके द्वारा किये जा रहे ऐसे सार्थक प्रयास को मन की बात में जिक्र से ग्रीन कमांडो एवं उनकी टीम में नया ऊर्जा के संचार भरा है।

वीरेंद्र सिंह पिछले कई सालों से जल संरक्षण को लेकर विभिन्न तरह के अनूठे और अनोखे कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करते आ रहे है।

कभी पोस्टर के माध्यम से तो कभी जानवरो की वेशभूषा पहनकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जल कितना जरूरी है इस बात का संदेश देते है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को आज मन की बात कार्यक्रम का 101 वीं कड़ी का प्रसारण हुआ है। इसके पहले भी पीएम मोदी ने कई बार अपने इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का जिक्र कर चुके हैं।