24 घंटे में एक्सीडेंट के चार अलग-अलग मामले सामने आए हैं। 

तेज रफ्तार वाहनों के कारण बढ़ते एक्सीडेंट को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी सामने आने लगी है।

पहले मामले में जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे मां बेटे को चपेट में ले लिया जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरे मामले में देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग में सेमरा के पास एक घर में अनियंत्रित होकर घुस गई और मकान को छतिग्रस्त कर दिया ।

तीसरे मामले में मुख्य मार्ग में ही पंचम कॉलोनी के पास बाइक सवारों को ठोकर मार दी जिससे तीनों घायल हो गए ।

चौथे मामले में गौरेला पेंड्रा मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार वाहन आगे निकल जाने की होड़ में नया बस स्टैंड के पास अनियंत्रित हो गए जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार तेज रफ्तार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है।

वहीं पुलिस प्रशासन तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण करने में असफल साबित हो रही है ।