Thick Brush Stroke
आज है पावन गुरु पूर्णिमा का पर्व, जानें कैसे करें अपने गुरु की आराधना, क्या होगा लाभ?..
Thick Brush Stroke
आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है।
Thick Brush Stroke
गुरु पूर्णिमा के दिन वेदों के रचियता ,महर्षि कृष्णा द्वैपायन व्यास का जन्म हुआ था।
Thick Brush Stroke
महर्षि कृष्णा द्वैपायन व्यास ने महाभारत, श्रीमद् भगवद् और 18 पुराणों की रचना की थी, उन्हें अदिगुरु कहा जाता है।
Thick Brush Stroke
महर्षि कृष्णा द्वैपायन व्यास को वेद व्यास के नाम से भी जाना जाता है, इसीलिए इसे व्यास पूर्ण भी कहा जाता है।
Thick Brush Stroke
गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरम्भ में आती है।इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करते है।
Thick Brush Stroke
इस तिथि पर भगवान शिव ने दक्षिणमूर्ति का रूप धारण किया था और ब्रम्हा के चारो मानसपुत्रों को वेदों का अंतिम ज्ञान प्रदान किया।
Thick Brush Stroke
शास्त्रों में गु का अर्थ- अंधकार या मूल अज्ञान, रु का अर्थ- उसका निरोधक बताया गया है।
Thick Brush Stroke
अर्थात अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले की गुरु कहा जाता है
Thick Brush Stroke
भक्तिकाल के संत घासीदास का भी जन्म इसी दिन हुआ था वो कबीरदास के शिष्य थे।
Thick Brush Stroke
पंचांग के मुताबिक इस साल गुरु पूर्णिमा की तिथि 2 जुलाई की रात 8:21 से 3 जुलाई की शाम 5:8 पर ख़त्म होगा।
Thick Brush Stroke
इस गुरु पूर्णिमा पर कई शुभ योगों है. आज इंद्र योग, ब्रह्म योग, और बुधादित्य राजयोग बन रहा है.
Thick Brush Stroke
गुरु पूर्णिमा के दिन स्नाना कर साफ वस्त्र धारण करें और अपने घर के पूजा स्थान पर गुरुओं की तस्वीर या प्रतिमा पर माला अर्पित कर उनकी पूजा करें.
Thick Brush Stroke
पूजा के पूर्ण अपने गुरु के पास जा कर, श्रृद्धा भाव से उनकी पूजा कर उनके सम्मान में सामर्थ्य अनुसार उपहार देकर उनका आशीर्वाद लें।
Thick Brush Stroke
गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों का आशीर्वाद मिलने से सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Click Here