बारिश में कान दर्द होने के कारण और उपाय

मानसून का सीजन भले ही हमें गर्मियों से राहत दिलाता है, लेकिन इस मौसम में नमी के कारण कई तरह का इंफेक्शन भी बढ़ जाता है।

मानसून का सीजन

बता दें कि बारिश के मौसम में कान में दर्द की शिकायत भी ज्यादा देखने को मिलती है। वैसे कान में दर्द होने की समस्या आम बात है, लेकिन कई बार यह पेन असहनीय हो जाता है।

कान दर्द की समस्या

अगर आप भी बारिश के मौसम में कान दर्द की समस्या से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू उपाय आपको इससे राहत दिला सकते हैं। हालांकि, कान दर्द की समस्या होने पर डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए।

घरेलू उपाय

कान दर्द से राहत पाने में सरसों का तेल भी बहुत कारगर है। सरसों के तेल को गर्म कर लें और जितना सहन हो सके, उतना गर्म तेल कान में एक या दो बूंद डालें।

सरसों का तेल

लहसुन प्राकृतिक दर्द निवारक है। तिल के तेल में लहसुन के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर गर्म कर लें। ठंडा होने पर छान लें। इस तेल की 2 से 3 बूंद कान में डालें।

लहसुन

पुदीने की ताजा पत्तियों को पीस लें और इनसे निकले रस को ड्रॉप वाली शीशी में भरकर रख दें। रोज दो-दो बूंद डालें। दर्द से राहत मिलेगी।

पुदीना का रस

कान के दर्द से राहत पाने के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद है। एक चम्मच प्याज के रस को हल्का सा गुनगुना करें और इसकी दो से तीन बूंदे कान में डालें।

प्याज का रस

कान दर्द का सबसे सरल घरेलू इलाज नमक है। नमक को कढ़ाई में डालकर गर्म करें। इसके बाद कपड़े में डालकर पोटली बना लें और कान पर रखकर सिकाई करें।

नमक

कान में दर्द होने पर पिपरमिंट का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद होता है। पिपरमिंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालें।

पिपरमिंट