Red Section Separator

यदि आपका फोन होता है गर्म और दिखते हैं ये साइन, मतलब हो गया है HACK

क्या आपका फोन अक्सर गर्म हो जाता है. कहीं इसका कारण फोन में स्पाईवेयर का होना या फिर आपके फोन का हैक होना नहीं है.

दरअसल, जब आपके फोन में कोई स्पाईवेयर होता है, तो वो आपकी बिना जानकारी के चुपके से काम करता है. इसकी वजह से स्मार्टफोन गर्म होता है.

अगर आपके फोन में स्पाईवेयर मौजूद है, तो सिर्फ फोन गर्म नहीं होगा बल्कि कई दूसरी साइन भी नजर आएंगे. फोन कई कारणों से गर्म होता है.

स्मार्टफोन उपयोग करने पर ये थोड़े गर्म होते हैं, परंतु अगर आप फोन यूज नहीं कर रहे हैं और चार्ज पर नहीं है, तो भी गर्म हो रहा है, तो यह चिंता का विषय हो जाता है.

ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर फोन बिना इस्तेमाल के गर्म हो रहा है तो स्पाईवेयर आपकी जानकारी को बिना उसे यूज कर रहे हैं.

इसके अलावा यदि आपके फोन की बैटरी और डेटा दोनों खत्म हो रहा है तो इस डेटा का उपयोग करके स्पाईवेयर आपकी जानकारी हैकर्स को ट्रांसफर कर रहा होता है.

इसके अलावा आपके स्मार्टफोन में माइक और कैमरे की लाइट्स भी ऑन दिख रही है. जिसकी मदद से स्पाईवेयर आपकी बातें और स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा होता है.

अगर आपके फोन में स्पाईवेयर है, तो आपको इसे डिलीट करना होगा. आप अपने फोन में अनजान ऐप्स को भी ढूंढकर उन्हें डिलीट करना होगा.