Red Section Separator

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो घर की मंदिर में रख दें बस ये 2 मूर्तियां...

आर्थिक संकट के साथ ही घर और परिवार में तरह-तरह की समस्याओं का आगमन होने लगता है।

इससे निजात पाने के लिए ऐसे ही एक उपाय आज हम आपको बताएंगे जो घर के मंदिर से जुड़ा है।

यदि आप आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो घर की मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिमा रखनी चाहिए।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कुबेर को धन का देवता और माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मंदिर में माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिदिन श्रद्धा भाव से पूजा करने से धन की समस्या खत्म हो जाएगी।

लेकिन यह जरूर ध्यान रखें कि दोनों के मूर्तियों के आसपास गंदगी ना हो, वरना माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर नाराज हो जाएंगे।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और कुबेर की की मूर्ति को उत्तर या ईशान कोण यानी उत्तर और पूर्व की बीच की दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इस दिशा में मूर्ति रखने से व्यापार में लाभ और करियर में तरक्की मिलती है।