Red Section Separator

Vishwakarma Puja 2024

हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का बहुत महत्व है। इस साल 17 सितंबर दिन मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी।

इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधान विधान के साथ पूजा की जाती है। साथ ही फैक्टरी, दुकान, मकान आदि की भी पूजा की जाती है।

इस दिन लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं, ताकि कारोबार में बढ़ोतरी मिलती रहे और व्यापार फलने-फूलने लगे।

धन लाभ के लिए विश्वकर्मा पूजा के दिन एक कलश में जल और कुछ चांदी के सिक्के डालकर भगवान विश्वकर्मा के सामने रख दें।

फिर उस कलश पर लाल कपड़ा लपेटकर उसको कलावा से बांध दें।

इसके बाद उसे अपने घर की पूर्व दिशा में तब तक रखें, जब तक आपकी धन से जुड़ी परेशानियां खत्म नहीं होने लगे।

व्यापार में बाधाएं दूर करने और कारोबार बढ़ाने के लिए इस दिन व्यापार स्थल पर मौजूद तिजोरी या गल्ले में लाल कपड़े में 4 लौंग, 4 कपूर, 4 चांदी या फिर 1 रुपए के सिक्के, 4 मुट्ठी चावल बांधकर रख दें। 

जिसके बाद भगवान विश्वकर्मा का स्मरण करते हुए 'ॐ आधार शक्तपे नम' का पूर्ण श्रद्धा से जाप करें। बताया जाता है कि जाप से कई कष्ट खत्म हो जाते हैं।