Red Section Separator

Money Lost in Cyber Fraud

साइबर ठगी के आए दिन कई केस सामने आते रहते हैं। इन केसों में ज्यादातर विक्टिम के बैंक खाते से कई करोड़ रुपये तक उड़ा लिए जाते हैं।

आज आपको यह बताने वाले हैं कि किस तरह आप साइबर ठगी के बाद अपनी पैसे को वापस पाया जा सकता है। साथ ही ठग को कैसे सजा दिला सकते है। 

साइबर ठगी का पता चलते ही सबसे पहले उसकी जानकारी बैंक को देनी चाहिए. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को फ्रीज करें और ट्रांजैक्शन को कैंसिल रिक्वेस्ट कर रुपये को वापस की रिक्वेस्ट डाले।

साइबर ठगी के बाद फौरन नेशनल साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर कॉल कर सकते हैं।

वेबसाइट पर  शिकायत रजिस्टर्ड होने के बाद तुरंत नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन पर जाकर अपनी कंप्लेंट दर्ज कराए।

साइबर ठगी के बाद अगर आपका बैंक कोई प्रतिक्रिया नहीं देता तो आप RBI Ombudsman में कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं।

साइबर ठगी के बाद यह काम जरूर करें, जिससे कि आपका सिविल स्कोर खराब ना हो, इसके लिए आप Credit Bureau से कॉन्टैक्ट कर क्रेडिट फ्रीज और फ्रॉड अलर्ट के बारे में बताएं। 

फिर इसके बाद अपने सभी पासवर्ड जैसे, जीमेल, इंटरनेट बैंकिंग और ATM Card  आदि के पासवर्ड को बदल दें।