हिंदू मान्यताओं के अनुसार, तीज व्रत विवाहित महिलाएं व कुंवारी कन्याएं रख सकती हैं .
इ
स दिन महिलाएं निर्जला और निराहार व्रत रखती हैं. इस व्रत में भूलकर भी अनाज व जल ग्रहण नहीं करना चाहिए
.
मान्यताओं के अनुसार, कुछ जगह व्रत खत्म होते ही जल ग्रहण किया जाता है, वहीं कुछ जगह व्रत के अगले दिन जल ग्रहण किया जाता है.
इ
स व्रत को रखते समय आपको गुस्सा नहीं होना चाहिए. शांत और शीतल मन से इस व्रत को रखना चाहिए.
व्
रत रखते समय अपने से छोटे या बुजुर्गों को ऐसा कुछ ना कहे, जिससे उनका दिल दुखे. अपने पति को भी अपशब्द ना बोलें.
इस दिन बड़े बुजुर्गों का भी अपमान नहीं करना चाहिए। इससे व्रत का लाभ नहीं मिलता।
व्रतियों को पूजन में सुहाग सामग्री देवी पार्वती को अर्पित करना चाहिए। व्रत रखने वाली महिलाओं को रात्रि में जागरण करना चाहिए।