Red Section Separator

1 भयभीत कुत्ते , जो असुरक्षित महसुस करने पर काट सकते है  इसलिए थोड़ा दुर रहें 

2 जख्मी कुत्ते से दुरी बनाके रखें दर्द की वजह से भी वह हमला कर सकता है ।

3 कुत्तो का भूखा रहना भी काटने की वजह हो सकती है कोशिश करें उन्हे कुछ खाने का देकर शांतिप्रद महसुस करायें ।

4 कई बार आपका डर भी काटने की वजह बन सकती है डर से ज्यादा हिले-डुले नहीं सीधे खड़े रहें ।

5 कत्ते अक्सर एक घुसपैठिए पर हमला करते हैं और काटते हैं  अगर उन्हें लगता है कि उनके क्षेत्र पर आक्रमण किया जा रहा है।

6 जब एक माँ कुत्ते को लगता है कि लोया अन्य जानवर उसके पिल्लों के लिए खतरा हैं ऐसे मे वो काट सकती हैं

7 जब कुत्ते निंद्रा की अवस्था मे हो तब उन्हे छेड़े न वरना वह काट सकते है ।

8 पत्थर या डंडे से मारने पर , वह खुद के बचाव मे काट सकते है इसलिए ऐसा न करें ।