Red Section Separator
Dog Bite Treatment
अगर किसी भी कुत्ते ने काट लिया है तो तुरंत उस जगह को धो देना चाहिए।
घाव को साफ पानी और साबुन से धोएं, ताकि घाव से खून और लार साफ हो जाए।
घाव पर किसी तरह की पट्टी न बांधें, बेहतर है कि घाव खुला रहे ताकि जल्दी सूख जाए।
कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर डॉक्टर से संपर्क करना ज़रूरी है।
मरीज को इम्यूनिटी बढ़ाने वाला खाना जैसे ताजा फल, सब्जियां, जूस, सुपाच्य खाना दें।
Click Here