रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि पीसीबी ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी तो उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।
ऐसे में बताया जा रहा है कि इस स्थिति में टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है।
हाल ही में आईसीसी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया था कि टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी।
जिसके बाद भारतीय टीम के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराए जाएं, परंतु पीसीबी को यह मॉडल मंजूर नहीं है।
वहीं पाकिस्तान चाहती है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर आए और यहीं अपने सारे मुकाबले खेले। इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान से मेजबानी छीनने का प्लान बना लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगर पीसीबी आईसीसी के प्रस्तावों से सहमत नहीं जताती तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी उससे छीनकर दक्षिण अफ्रीका को दी जा सकती है।
इसके अलावा दूसरे रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पीसीबी को यदि अपने घरेलू जमीं पर आयोजन की पूरी अनुमति नहीं मिलती है तो वह टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकता है।
जिसके बाद यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान दौरे पर भारत के नहीं जाने की स्थिति में टीम खुद को चैंपियंस ट्रॉफी से अलग कर सकती है।