स्टार बल्लेबाज बाबर आजम काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह ना बड़ी पारी खेल पा रहे हैं और ना ही मैदान पर ज्यादा समय बिता पा रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह पूरी तरह फ्लॉप रहे. बाबर के बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला.

आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस रैंकिंग में बाबर को तगड़ा नुकसान हुआ है. वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए हैं.

बाबर आजम अब 712 की रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. उन्हें एक साथ तीन स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है. देखें टॉप 10 की लिस्ट.

मुहम्मद रिजवान पकिस्तान रेटिंग -720

10

उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया रेटिंग -720

09

विराट कोहली भारत रेटिंग - 737

08

यशस्वी जायसवाल भारत रेटिंग - 740

07

रोहित शर्मा भारत रेटिंग - 740

06

हैरी ब्रुक इंग्लैण्ड रेटिंग - 753  

05

स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया रेटिंग - 757

04

डेरेल मिचेल न्यूजीलैंड रेटिंग - 768 

03

केन विलियम्सन न्यूजीलैंड रेटिंग - 859

02

जो रुट इंग्लैण्ड रेटिंग - 922

01