एशिया कप 2023 में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।

श्रीलंका के साथ आखिरी मैच में उन्हें करीबी हार का सामना करना पड़ा और फिर एशिया कप से बोरिया बिस्तर भी समेटना पड़ा।  

वही अब ताजा वनडे रैंकिंग में भी पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है जबकि टीम इण्डिया को यहां फायदा हुआ है।

पाकिस्तानी टीम अपने लचर प्रदर्शन के चलते अब इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गई है, जबकि इण्डिया ने एक स्थान का छलांग लगाया है।

टीम इण्डिया ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, टीम अब दूसरे स्थान पर है।  

पाकिस्तान के अभी 27 मुकाबलों में 115 प्वाइंट्स है जबकि टीम इंडिया के 39 मुकाबलों में 116 प्वाइंट्स।

वही इस अंकतालिका के शीर्ष पर है कंगारू टीम ऑस्ट्रेलिया जिसके फिलहाल 26 मुकाबलों 128 प्वाइंट है।

आईसीसी के प्वाइंट्स टेबल के चौथे और पांचवे स्थान पर इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड की टीम काबिज है।

वही इस ताजा रैंकिग में साउथ अफ़्रीका छठे, श्रीलंका सातवें, बांग्लादेश आठवें और अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज नौंवे और दसवें स्थान पर है।