ibrahim ali khan: इब्राहिम के साथ श्रीलीला की ये खूबसूरत तस्वीरें देख, टूट न जाय किसी का दिल
(image credit: instantbollywood instagram)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को आज साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा गया।
(image credit: instantbollywood instagram)
इब्राहिम अली खान और श्रीलीला की सामने आई तस्वीर में सैफ के बेटे श्रीलीला को गले लगाते नजर आए हैं।
(image credit: instantbollywood instagram)
इस तस्वीर में श्रीलीला और इब्राहिम एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से देखते नजर आए।
(image credit: instantbollywood instagram)
उनकी ये तस्वीर उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की तरफ इशारा कर रही हैं।
(image credit: instantbollywood instagram)
इस दौरान श्रीलीला लाइट पिंक कलर की ब्रालेट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट और रफ जीन्स पहने दिखाई दे रहीं हैं।
(image credit: instantbollywood instagram)
एक्ट्रेस ने अपने लुक को पिंक स्लीपर्स, ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया था।
(image credit: instantbollywood instagram)
वहीं इब्राहिम ने अपने लुक को डार्क ग्रीन शर्ट, ब्लैक पैंट, व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ कम्प्लीट किया था।
(image credit: instantbollywood instagram)