2023 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर आईबीसी24 के सबसे बड़े सर्वे में जनता का ओपिनियन सामने आ चुका है।  

आईबीसी24 ने चुनावों के मद्देनजर जनता से दस सवाल किये थे। इन सवालों के जवाब भी आईबीसी24 को मिल चुके है।

MP की जनता ने लाडली लक्ष्मी योजना को 51 फ़ीसदी वोट दिए है। वही लाडली लक्ष्मी-02 को 24, सीएम स्वरोजगार योजना को 25 प्रतिशत वोट मिलें।   

कांग्रेस के वादों में किसान कर्जमाफी को 37, 500 में सिलेंडर वादे को 29, पुरानी पेंशन बहाली को 27 और महिलाओं को 18 हजार को 07 फ़ीसदी वोट मिलें।

पिछले चुनाव में कितने वादे पूरे हुए के सवाल पर 17 फ़ीसदी जनता ने बताया आधे हुए, 19 फीसदी ने कहा पूरे हुए, 19 प्रतिशत ने बताया औसत जबकि 45 फ़ीसदी ने कहा बिलकुल नहीं हुए।

क्षेत्र के विकास के सवाल पर 18 प्रतिशत ने बताया अच्छा, 22 प्रतिशत ने बहुत अच्छा, 51 प्रतिशत ने माना नहीं हुआ जबकि 9 फ़ीसदी ने कहा कुछ कह नहीं सकते।

विकास नहीं होने पर जिम्मेदार कौन के सवाल पर 53 प्रतिशत ने विधायक, 30 ने राज्य सरकार, 03 प्रतिशत ने केंद्र सरकार जबकि 14 फ़ीसदी ने बताया की कह नहीं सकते।

किस आधार पर मतदान के सवाल पर 15 प्रतिशत ने कहा सीएम का फेस देखकर, 25 ने कहा पार्टी के आधार पर, 43 ने प्रत्याशी देखकर, 1 ने कहा जाती देखकर जबकि 16 फ़ीसदी ने मुद्दों के आधार पर वोट की बात कही।

प्रधानमंत्री के रूप में एमपी की 68 प्रतिशत जनता नरेंद्र मोदी को, 30 फ़ीसदी राहुल गाँधी को जबकि शेष 02 फ़ीसदी ने अन्य नेता को वोट दिया।

एमपी के सीएम के तौर पर शिवराज सिंह को 49 फ़ीसदी, कमलनाथ को 44 प्रतिशत जबकि 07 प्रतिशत किसी अन्य को पसंद कर रहे है।

आज विस चुनाव होने पर जनता 52 प्रतिशत जनता ने भाजपा, 44 फ़ीसदी जनता कांग्रेस और 04 प्रतिशत ने अन्य पार्टी के पक्ष में मतदान की बात कही।

वोट पर्सेंटेज के आधार पर भाजपा को 110 से 120 सीट, कांग्रेस को 101 से 110 सीट और अन्य को 05 से 10 सीटें हासिल होंगी।