Red Section Separator

IAS टीना डाबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब संभालेंगी ये जिला

2015 बैच की टॉपर और राजस्थान कैंडर की बहुचर्चित IAS अफसर टीना डाबी को राजस्थान सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.

सरकार ने 2016 बैच की IAS अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया है.

वर्तमान में टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना विभाग में कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं.

दरअसर, राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसमें 108 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं, उनमें टीना भी शामिल हैं.

 IAS टीना के साथ ही उनके पति प्रदीप गवांडे का भी सरकार ने तबादला कर दिया है.

बता दे कि राजस्थान के जैसलमेंर में तैनात रहीं टीना बीते साल मां बनी थीं. उन्होंने जयपुर के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था.

 टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे भी IAS अफसर हैं.

टीना के पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रदीप गवांडे पूर्व में बीकानेर जिले में उपनिवेशन विभाग में कमिश्नर के पद पर पदस्थ थे.