मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
साथ ही इन जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
वहीं अगले 24 घंटे की बात करें तो सूबे के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती हैं।
अगले 24 घंटे के दौरान सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और रायपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
बस्तर संभाग के बस्तर और कोंडागांव जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और रायपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को भी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।