Red Section Separator

कार चलाते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है और खास तौर पर ब्रेक का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है।

ब्रेक फैल होने पर क्या करें?

ऐसे में अगर किसी कार के ब्रेक में अचानक से कोई खराबी आ जाती है तो करें ये काम

सबसे पहले खुद को शांत रखें

कार का ब्रेक अचानक फेल हो जाना भी एक प्रकार की मुसीबत ही है, लेकिन ऐसे समय में संयम का परिचय दें और घबराएं बिल्कुल भी नहीं।

हैंड-ब्रेक का इस्तेमाल करें

आपकी कार अगर तेज गति से चल रही है और अचानक आपको पता चले कि आपकी कार का ब्रेक फेल हो गया है धीरे-धीरे हैंडबैंक को ऊपर उठाएं।

डाउनशिफ्ट करना सही रहेगा

बिना स्किप किए आप गियर्स को डाउनशिफ्ट करें। यह आपको गियर बदलने के कारण इंजन ब्रेकिंग की मदद से कार की स्पीड कम करने में मदद करेगा।

लगातार ब्रेक पंप करें

कार चलाते समय अगर पेडल दबाने पर ब्रेक रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है तो कोशिश करें और पेडल को जल्द से जल्द पंप करें।