Red Section Separator

Youtube Short Video Download

दुनियाभर में लोग वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कुछ वीडियो पसंद आने पर लोग उसे डाउनलोड भी करना चाहते हैं।

लेकिन, बहुत से लोगों को ये बात नहीं मालूम होता की आखिर यूट्यूब पर शार्ट वीडियो कैसे डाउनलोड करें।

  आप चाहें तो Shortsnoob, 8Downloader, Savetube, ssyoutube जैसी वेबसाइट से इन वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।  

आपको जानकर हैरानी होगी की हरी मिर्टी के सेवन से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

यूट्यूब ऐप इन-बिल्ट डाउनलोड फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। 

अपने फोन पर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं....

सबसे पहले अपने फोन पर YouTube app को ओपन करें। फिर उस YouTube Short वीडियो को ओपन कर लें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। 

 यूट्यूब ऐप में वॉच हिस्ट्री सेक्शन में जाने के लिए You tab पर टैप करें। यहां से आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के  ‘3-dots’ बटन पर टैप करना है।

यहां ‘शेयर’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।  अब आपको कॉपी लिंक का ऑप्शन मिलेगा।

लिंक कॉपी करने के बाद मोबाइल पर https://ssyoutube.com/en30Yr/youtube-shorts-downloader को ओपन करें। फिर कॉपी किया गया लिंक यहां पर पेस्ट कर दें।

फिर  ‘Download’ पर टैप करके शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करके आप जो चाहे वो वीडियो अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।