Red Section Separator

How to Check PAN Card Status

पैन या परमानेंट अकाउंट नंबर एक विशिष्ट कोड है जिसे भारत में आर्थिक लेनदेन करने वाली हर व्यक्ति को जारी किया जाता है। 

पैन का उपयोग व्यक्तियों और संगठनों द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न भरने और 50,000 रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करने के लिए इसकी ज़रूरत होती है। 

इसके साथ ही आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद आप पैन कार्ड के स्टेटस को घर बैठे ट्रैक (PAN Card Status Track) कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

NSDL पर अपना पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए इस वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर क्लिक कर NSDL वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद “Track PAN Status” पर क्लिक करें।

एप्लीकेशन सेक्शन से “PAN-New/Change Request” को चुनें।

इसके बाद 15 डिजिट का रसीद नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालें।

फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें और पैन कार्ड स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।