बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में टेरेंस लुईस एक जाना-माना नाम हैं, वह डांसर और कोरियोग्राफर हैं।
टेरेंस को रियलटी डांस सीरीज 'डांस इंडिया डांस,नच बलिए, डांस प्लस जज करने के लिए भी जाना जाता है।
टेरेंस ने लगान, झंकार बीट्स, गोलियों की रासलीला-रामलीला समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है।
टेरेंस को बचपन से ही डांस करने का शौक था, वह 6 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं। टेरेंस को आप गॉड गिफ्टेड डांसर कह सकते है।
टेरेंस ने सेंट थरिसा बॉयज हाई स्कूल और सेंट जेवियर कॉलेज से डांस की ट्रेनिंग ली।
15 साल की उम्र में उन्होंने अपने खर्चे पूरे करने के लिए डांस का सहारा लिया और दूसरों को डांस सिखाने लगे।
टेरेंस लुईस के नाम 'वर्ल्ड्स लार्जेस्ट फोटोबुक' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। उन्होंने यह रिकॉर्ड बिग बाजार एंथम 'द डेनिम डांस' में काम करने के बाद सोशल मीडिया पर अपना डेनिम डांस फोटो शेयर करके किया था, ऐसे करके उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा फोटोबुक बना लिया था।
बॉलीवुड के बाद टेरेंस ने छोटे पर्दे का रुख किया और ‘डांस इंडिया डांस’(डीआईडी), ‘नच बलिए’, ‘इंडिया बेस्ट डांसर 1 और 2’ जैसे कई शोज में जज के तौर पर घर-घर पहचान बनाई।