Red Section Separator

ब्लादिमीर पुतिन चंगेज खान की धरती से कैसे बच निकले?

क्रूर तानाशाह चंगेज खान की धरती मंगोलिया में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन गिरफ्तारी से न सिर्फ बच निकले, उनका भव्य स्वागत भी हुआ.

मंगोलिया चीन और रूस के पक्के दोस्त के अलावा अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का हिस्सा भी है.

आईसीसी यूक्रेन में नरसंहार के लिए पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है.

पुतिन साम्राज्य के संस्थापक चंगेज खान के निजी रक्षकों जैसी लाल-नीली चमकदार वर्दी पहने सुरक्षाकर्मियों ने पुतिन का स्वागत किया.

पुतिन की यात्रा से पहले युक्रेन ने मंगोलिया से रूसी राष्ट्रपति को आईसीसी के हवाले करने का आह्वान किया था.

पुतिन के एक प्रवक्ता ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्रेमलिन वारंट को लेकर चिंतित नहीं है.

पुतिन की यात्रा ने मंगोलिया को असहज स्थिति में जरूर खड़ा कर दिया था.

मंगोलिया आर्थिक रूप से अपने दो बडे और आर्थिक शक्तिशाली पड़ोसियों, रूस और चीन पर निर्भर है.

रूस मंगोलिया को ईंधन और अधिक मात्रा में बिजली मुहैया कराता है.

क्रूर तानाशाह चंगेज खान की धरती मंगोलिया में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन गिरफ्तारी से न सिर्फ बच निकले, उनका भव्य स्वागत भी हुआ.