प्रेग्नेंट औरतों को इन बातों का रखना चाहिए खास ध्यान, वरना पड़ेगा भुगतना

भारी सामान न उठाएं

किसी भी प्रकार के भारी सामान को उठाने से बचना चाहिए, ऐसा कुछ उठाने से या धकेलने से समस्या हो सकती है

ज्यादा देर तक खड़े न रहें

ज्यादा देर तक खड़े रहने से पैरो में सूजन और दर्द हो सकता है, कोशिश करें काम करते वक्त बीच बीच में थोड़ा बैठे

जबरदस्ती बैलेंस न बनाएं

प्रेग्नेंसी के समय में किसी स्टूल या सीढ़ी पर चढ़ना बहुत खतरनाक हो सकता है,  ऐसा करने से बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है

केमिकल का इस्तेमाल न करें

किसी भी प्रकार के केमिकल्स हानिकारक हो सकते हैं, जो बच्चे के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचा सकता है

पंखे साफ न करें, पर्दे न बदलें

इन कामों को करने के लिए सीढ़ी चढ़ने की आवश्यकता हो सकती है, ऐसे काम करने से बचे जिससे असंतुलन की स्थिति पैदा हो

बिल्ली के मल या कूड़े की सफाई

बिल्लियों के मल में टोक्सोप्लाज्मा गोंडी नाम का पैरासाइट होता है, जो मल साफ करने वाले व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है