Green Blob

केदारनाथ में घोड़ों को पिलाया जा रहा है गांजा! सवाल उठने पर मंत्री ने क्या जवाब दिया?

उत्तराखंड के केदारनाथ का एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। 

यह विडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

इस विडियो में कुछ लोग घोड़े-खच्चरों को जबरन नशा करवाते दिख रहे हैं। 

इसी मामले को लेकर उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि AC में बैठकर ट्वीट करने वालों को आमंत्रण है कि वे केदारनाथ ट्रैक पर आएं और चीजों को बेहतर करने में सरकार की मदद करें। 

मंत्री ने कहा कि हमारे कर्मचारियों, अधिकारियों का मनोबल ना तोड़ें, जो विषम परिस्थितियों में मेहनत कर रहे हैं। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। 

मंत्री ने ये भी कहा कि हमने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब दोनों जगह एक्शन लिया है और इस तरह के मामलों पर सख्त निर्देश दिए हैं।  

मंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि अच्छी बात है कि आपको जानवरों की चिंता है, मुझे भी चिंता है और बतौर मंत्री दो बार केदारनाथ ट्रैक विजिट किया है.