हेयरफॉल बालों का झड़ना एक आम बात हो गई है जिसका सामना लगभग हर व्यक्ति कर रहा है।
वहीं थोड़े बहुत बाल सभी के झड़ते हैं लेकिन उनकी जगह नए बाल ना उगें तो यह समस्या हेयरफॉल कहलाता है।
ऐसे में हेयरफॉल से राहत पाने और बालों के विकास के लिए ये आसान होम रेमेडी अपना सकते हैं।
हेयरग्रोथ के लिए गुलमेहंदी की पत्तियां बहुत अच्छी मानी जाती हैं। इसे रोजमेरी भी कहते हैं।
इसके लिए गुलमेहंदी की पत्तियों और मेथीदाना को एक साथ पानी में उबालें और छानकर उस पानी को बालों में स्प्रे करें।
इससे बाल चिपचिपे नहीं होते हैं, आप इसे रोजाना दिन में एक-दो बार स्प्रे कर सकते हैं और इस पानी को कुछ दिनों के लिए स्टोर भी किया जा सकता है।
रोजमेरी और मेथीदाना दोनों ही बालों के लिए अच्छी हैं। हेयरग्रोथ के साथ-साथ बालों मजूबती और शाइनी बनाते हैं।