HMPV Virus in India: भारत में कितना खतरनाक हो सकता है HMPV वायरस? जानिए विशेषज्ञों की राय

(image credit : Meta AI)

चीन और मलेशिया के बाद अब भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

(image credit : Meta AI)

जिसमें दो केस कर्नाटक से और एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से दर्ज किया गया है। तीनों केस 2 साल से कम उम्र के बच्चों में पाए गए हैं।

(image credit : Pexels)

भारत में HMPV वायरस की पुष्टि होने के बाद यहां भी खतरा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि चीन में यह वायरस काफी खतरनाक हो रहा है।

(image credit : Meta AI)

डॉक्टरों के मुताबिक, HMPV ऐसा वायरस है जो सांस संबंधी बीमारियों का कारण बनता है। यह उस ग्रुप का वायरस है जिस ग्रुप में RSV और खसरा के वायरस होते हैं।

(image credit : Pexels)

HMPV के लक्षण भी इन वायरस जैसे बच्चों को खांसी-जुकाम, बुखार और गंभीर केस में सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इस वायरस 5 साल से छोटे बच्चों में ज्यादा देखे जाते हैं।

(image credit : Pexels)

एचएमपीवी वायरस किसी ऐसे व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से या वायरस से दूषित चीजों को छूने से फैलता है।

(image credit : Meta AI)

कोविड और एचएमपीवी दोनों ही सांस संबंधी समस्या का कारण बनते हैं, किंतु एचएमपीवी एक पुराना वायरस है और इसके मामले पहले भी आए हैं।

(image credit : Meta AI)

विशेषज्ञों के मुताबिक, एचएमपीवी कोविड जैसा खतरनाक नहीं है, लेकिन फिर भी अलर्ट रहकर सावधानी बरतने से इससे बचाव किया जा सकता है।

(image credit : Meta AI)