HMPV Virus: कितना खतरनाक है HMPV वायरस, क्या कोविड-19 की तरह लगेगा लॉकडाउन? जानें
(image credit: Meta AI)
चीन से भारत पहुंचे एचएमपीवी वायरस की वजह से हर तरफ चिंता और भय का माहौल है।
(image credit: Meta AI)
सोमवार को कर्नाटक, गुजरात और फिर तमिलनाडु में HMPV वायरस के मामले सामने आए। लेकिन ये सभी मामले छोटे बच्चों में पाए गए हैं।
(image credit: Meta AI)
बता दें कि, एचएमपीवी वायरस के कुछ मामले मलेशिया और हांगकांग में भी पाए गए हैं।
(image credit: Meta AI)
HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह सवाल उठ रहा है कि क्या HMPV वायरस कोरोना जैसा खतरनाक है और क्या इस वायरस के कारण फिर लॉकडाउन लग सकता है?
(image credit: Meta AI)
विशेषज्ञों के मुताबिक, HMPV वायरस से संक्रमण का पता लगने में भी समय लगता है क्योंकि इसके लक्षण भी कोरोना की तरह सामान्य और सीजनल समस्याओं जैसे ही होते हैं।
(image credit: Meta AI)
चीन में HMPV के बढ़ते केसेस को ध्यान में रखते हुए भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी तैयारियां तेज करने की बात कही है।
(image credit: Meta AI)
हालांकि, आमतौर पर फ्लू के जो भी मरीज सामने आ रहे हैं उनमें से बहुत कम संख्या में ही केसेस एचएमपीवी वायरस के हैं और इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है।
(image credit: Meta AI)
कोविड-19 के दौरान जिस तरह देश में 3 बार लॉकडाउन लगाया गया था, क्या वैसी स्थितियां HMPV वायरस की वजह से बन सकती हैं? इस बारे में डॉक्टर्स ने किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं की है।
(image credit: Meta AI)