HMPV Virus: HMPV वायरस किनके लिए है ज्यादा खतरनाक, किसे संभलकर रहना होगा
(image credit : Meta AI)
चीन में तेजी से फैल रहे HMPV वायरस के भारत में 3 मरीज मिल चुके हैं ऐसे में यह सवाल उठता है कि किन लोगों को इसका सबसे ज्यादा खतरा है।
(image credit : Meta AI)
दरअसल HMPV वायरस RSV अर्थात् Respiratory Syncytial Virus के समान माना जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा है।
(image credit : Meta AI)
बच्चों में इस वायरस के चलते ब्रोंकिओलाइटिस और निमोनिया जैसी गंभीर स्थिति का कारण बन सकते हैं।
(image credit : Meta AI)
HMPV वायरस बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी सिस्टम वाले व्यक्तियों को भी खास तौर पर प्रभावित करता है।
(image credit : Meta AI)
वहीं फ्लू के मुकाबले HMPV वायरस के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन या विशेष उपचार उपलब्ध नहीं होने के कारण इसकी रोकथाम और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
(image credit : Meta AI)
बताया जा रहा है कि RSV और फ्लू की तरह HMPV वायरस आमतौर पर सर्दी के अंत और वसंत की शुरुआत के समय अधिक फैलता है।
(image credit : Meta AI)
विशेषज्ञों के मुताबिक, इसके बढ़ने का समय उसी तरह का होता है, जैसा फ्लू और RSV के मामलों में देखा जाता है।
(image credit : Meta AI)
यह वायरस उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है जिनकी इम्युनिटी सिस्टम कमजोर या उम्रदराज हैं, क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य पर ज्यादा प्रभाव कर सकता है।
(image credit : Meta AI)