HMPV Virus: केंद्र सरकार ने HMPV वायरस को लेकर जारी की एडवाइजरी

(image credit: Meta AI)

एक बार फिर चीन में आए नए HMPV वायरस इन दिनों पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है। 

(image credit: Meta AI)

भारत में भी इस वायरस के केस मिलने के बाद केंद्र सरकार ने इसके बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

(image credit: Meta AI)

जिसमें कहा गया कि खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या फिर टिश्यू पेपर से ढकें।

(image credit: Meta AI)

अपने हाथों को साबुन और अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से साफ करें।

(image credit: Meta AI)

केंद्र सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है।

(image credit: Meta AI)

ऐसे लोग जिन्हें लगातार बुखार, खांसी या छींक आ रही है वे सार्वजनकि जगहों पर न जाएं।

(image credit: Meta AI)

वायरस के फैलाव को कम करने के लिए रूम में वेंटिलेशन पर विशेष ध्यान दें।

(image credit: Meta AI)

बीमार होने पर घर में ही रहें और ज्यादा पानी पिएं तथा पौष्टिक आहार लें। 

(image credit: Meta AI)

साथ ही टिश्यू पेपर और रूमाल का दोबारा उपयोग न करें, किसी दूसरे व्यक्ति के तौलिये का भी उपयोग ने करें।

(image credit: Meta AI)

अपने आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथ से छूने से बचें तथा डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा न लें।

(image credit: Meta AI)