Thick Brush Stroke

जब जहर माना जाता था टमाटर खाना! जानिए टमाटर का अजीब इतिहास...

Thick Brush Stroke

बढ़ते दाम की वजह से टमाटर बहुत चर्चा में है। लेकिन क्या आप जानते कि आपकी थाली का एक जरूरी हिस्सा टमाटर को कभी जहर बताया जाता था!

Thick Brush Stroke

एक ऐसा भी वक्त था जब अमीरों ने तो टमाटर खाना ही छोड़ दिया था, जैसे ये सिर्फ गरीबों के लिए रह गया हो।

Thick Brush Stroke

माना जाता है कि सालों पहले दक्षिण अमेरिका में आलू, तंबाकू और मिर्ची के साथ ही टमाटर की फसल 500 ई.पू. के आस-पास उगाई गई होगी।

Thick Brush Stroke

वहां के लोग इसे खाने में इस्तमाल किए होंगे। दक्षिण अमेरिका में एज्टेक प्रजाति के लोगों ने टमाटर की खेती शुरू की थी। दक्षिण से ही ये उत्तर अमेरिका पहुंचा।

Thick Brush Stroke

माना जाता है कि टमाटर की खेती सबसे पहले आज के मेक्सिको या पेरू में शुरू हुई होगी। यहीं से क्रिस्टोफर कोलंबस ने टमाटर का रूबरू यूरोपीय दुनिया से कराया।

Thick Brush Stroke

इंग्लैंड के लोगों को टमाटर का लाल रंग बेहद पसंद आया। लेकिन इसकी जहरीली पत्तियों की वजह से लोग इसे शक की नजर से भी देखते थे।

Thick Brush Stroke

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन में टमाटर की खेती शुरू हुई। हालांकि, इसे खाने के लिए नहीं बल्कि 'डेकोरेशन फ्रूट' के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।

Thick Brush Stroke

यूरोप में कभी इसका नाम 'जहरीला सेब' भी पड़ गया था। लोग इसे खाकर बीमार पड़ने लगे, कई मौतें भी हुईं। लोगों में टमाटर जहरीला होने का भ्रम फैल गया।

Thick Brush Stroke

दरअसल, टमाटर एसिडिक होता है और यूरोप में लोग प्यूटर यानी जस्ते की प्लेट में खाना खाते थे, जिसमें लेड होता है। एसिड और लेड में केमिकल रिएक्शन से ये जहर बन जाता था।

Thick Brush Stroke

लेकिन लकड़ी की प्लेट में खाने वाले गरीबों को कोई परेशानी नहीं हुई। टमाटर लंबे समय तक, खासकर इटली में, गरीबों का खाना बन कर रहा।

Thick Brush Stroke

टमाटर जहरीला होने का भ्रम लंबे समय तक बना रहा। लेकिन 18वीं सदी में इटली और स्पेन में इसे खास ब्रिडिंग कर उगाया गया, जो लोगों का भ्रम दूर करने का कारण बना।

Thick Brush Stroke

यूरोपियन ही थे जो टमाटर को यूरोप और फिर भारत लेकर आए। माना जाता है कि  जब 16वीं सदी में पुर्तगाली भारत आए तो वो अपने साथ टमाटर लेकर आए थे।

Thick Brush Stroke

भारत का मौसम और यहां की मिट्टी टमाटर की खेती के लिए काफी अच्छी थी। हालांकि, इस बात के सबूत नहीं हैं कि भारत में टमाटर की पहली बार खेती कब और कहां शुरू हुई।